एक अक्तूबर को किया जायेगा धरना प्रदर्शन
Advertisement
बिजली नहीं मिली तो कांग्रेस पार्टी करेगी आंदोलन
एक अक्तूबर को किया जायेगा धरना प्रदर्शन पाकुड़ : प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कमेटी पाकुड़ के बैनर तले बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक आलमगीर आलम मौजूद थे. बैठक में कांग्रेस के बैनर तले पाकुड़ […]
पाकुड़ : प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कमेटी पाकुड़ के बैनर तले बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक आलमगीर आलम मौजूद थे. बैठक में कांग्रेस के बैनर तले पाकुड़ जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पन्न विद्युत समस्या को लेकर आगामी एक अक्तूबर को आहूत धरना प्रदर्शन की सफलता को लेकर चर्चा किया गया. विधायक श्री आलम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम लोगों को उसका अधिकार दिलाना
कांग्रेस का कर्तव्य है. कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसके सिपाही आम लोगों की समस्या को लेकर लगातार आंदोलन करती आ रही है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि आंदोलन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आम लोगों व विद्युत उपभोक्ताओं से भी डोर-टू-डोर संपर्क करें, ताकि जन सहयोग से आंदोलन को बड़ा रूप दिया जा सके,
जिससे लाचार व बेबस विभाग सहित सरकार पर भी दवाब बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार की लुंजपुंज नीति के कारण ही विद्युत समस्या उत्पन्न हुई है. इसके अलावे वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड में अनियमितता सहित कई मुद्दों को भी जोड़ने की उन्होंने बात कही. इस अवसर पर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सह विधायक प्रतिनिधि मुख्तार हुसैन, कार्यकारी जिला अध्यक्ष उदय लाखवानी, जिला महासचिव गुलाम अहमद, नूर बख्त शेख, सेमिनूल इस्लाम, मंसारूल हक, विवेक गोस्वामी, शहजान शेख, देबु विश्वास सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement