छानबीन में जुटी पुलिस
Advertisement
बंद घर में विस्फोट, दहशत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहसपुर गांव की घटना
छानबीन में जुटी पुलिस पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहसपुर गांव के एक बंद मकान में बुधवार की देर रात्रि को बम ब्लास्ट होने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात्रि उक्त गांव के जाकिर शेख के एक खाली पड़े घर में अचानक विस्फोट हो […]
पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहसपुर गांव के एक बंद मकान में बुधवार की देर रात्रि को बम ब्लास्ट होने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात्रि उक्त गांव के जाकिर शेख के एक खाली पड़े घर में अचानक विस्फोट हो गया. जिससे आसपास के लोगों के बीच दहशत मच गयी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस की मानें तो जाकिर शेख व गांव के ही एक व्यक्ति के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. पुलिस के मुताबिक जिस घर में बम विस्फोट की सूचना मिली थी.
उसी जमीन का विवाद वर्षों से चल रहा है और उक्त मामला न्यायालय में लंबित है. पुलिस ने बताया कि छानबीन के क्रम में उपरोक्त बंद घर से छोटा चॉकलेट बम जिसे आमतौर पर पटाखा कहा जाता है, शरारती तत्वों द्वारा फोड़ा गया है. मामले की छानबीन पुलिस कर रही है.
कहीं भूमि विवाद तो नहीं है घटना की वजह
ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक विगत देर रात्रि अचानक उपरोक्त घर में बम के फूटने जैसी आवाज आयी थी. पुलिस उपरोक्त मामले को लेकर अंदेशा जता रही है कि कहीं उपरोक्त भूमि विवाद को लेकर ही किसी शरारती तत्व द्वारा तो इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस उपरोक्त मामले को लेकर भी बारीकी से छानबीन कर रही है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
घटना की सूचना मिली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. छानबीन के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
संतोष कुमार, एसडीपीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement