आपदा.सदर प्रखंड के गंधाईपुर के हरिहरा एवं हरिगंज में जनजीवन प्रभावित
Advertisement
सड़क बाढ़ के पानी में डूबी
आपदा.सदर प्रखंड के गंधाईपुर के हरिहरा एवं हरिगंज में जनजीवन प्रभावित पाकुड़ : सदर प्रखंड के गंधाईपुर पंचायत अंतर्गत हरिहरा एवं हरिगंज में बाढ़ का पानी घुस जाने से गंधाईपुर व हरिगंज सड़क जलमग्न हो गयी है. यहां तक कि विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत सचिवालय के चारों ओर 3-4 फीट पानी जमा हो गया है. […]
पाकुड़ : सदर प्रखंड के गंधाईपुर पंचायत अंतर्गत हरिहरा एवं हरिगंज में बाढ़ का पानी घुस जाने से गंधाईपुर व हरिगंज सड़क जलमग्न हो गयी है. यहां तक कि विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत सचिवालय के चारों ओर 3-4 फीट पानी जमा हो गया है. बाढ़ का पानी घुस जाने से शिक्षकों को नाव के सहारे स्कूल जाना पड़ रहा है. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंधाईपुर, हरिगंज विद्यालय के आसपास पानी जमा हो गया है.
इधर बाढ़ का पानी घुसने के बावजूद प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का सहयोग नहीं किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. प्रशासन को ग्रामीणों द्वारा लगातार सूचना भी दी जा रही है. परंतु इस दिशा में किसी प्रकार का सहयोग अब तक नहीं किया गया है. हालांकि अंचलाधिकारी द्वारा बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों की रिपोर्ट मंगायी जा रही है.
शिक्षकों को नाव के सहारे स्कूल जाना पड़ रहा है
कहते हैं पदाधिकारी
अपर समाहर्ता सुधीर बाड़ा ने कहा कि अब तक नुकसान की सूचना नहीं मिली है. अगर ऐसी कोई लिखित शिकायत मिलती है तो प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement