अिनयमितता. डीडीसी ने दिये थे भुआ की जमीन पर कुआं निर्माण के आदेश
Advertisement
डीडीसी के तबादले के बाद लीपापोती शुरू
अिनयमितता. डीडीसी ने दिये थे भुआ की जमीन पर कुआं निर्माण के आदेश तबादले के साथ ही पदाधिकारियों ने बरती सुस्ती कार्रवाई के नाम पर अब तक सिर्फ खानापूर्ति कुशवाहा : डीडीसी के तबादले के साथ ही सदर प्रखंड के नौरोत्तमपुर पंचायत के बनबिक्रमपुर निवासी कौशल्या कांति उर्फ भुआ के जमीन से कुआं की चोरी […]
तबादले के साथ ही पदाधिकारियों ने बरती सुस्ती
कार्रवाई के नाम पर अब तक सिर्फ खानापूर्ति
कुशवाहा : डीडीसी के तबादले के साथ ही सदर प्रखंड के नौरोत्तमपुर पंचायत के बनबिक्रमपुर निवासी कौशल्या कांति उर्फ भुआ के जमीन से कुआं की चोरी मामले को लेकर प्रशासन ने अब सुस्ती बरतना शुरू कर दिया है. प्रशासन द्वारा भुआ के जमीन से कुआं चोरी मामले की जांच जिस तरह से कछुए की चाल से कर रही है, उससे नहीं लगता कि भुआ को न्याय मिल पायेगा. तत्कालीन उपविकास आयुक्त के निर्देश के बाद भी स्थानीय प्रशासन उपरोक्त मामले में अब भी केवल मामले की लीपापोती में ही जुटी है.
गौरतलब हो कि नौरोत्तमपुर पंचायत के बनबिक्रमपुर गांव निवासी कौशल्या कांति उर्फ भुआ के जमीन पर योजना संख्या 12/2015-16 के तहत प्राक्कलित राशि 3 लाख 51 हजार 700 की लागत से सिंचाई कूप निर्माण को लेकर योजना का चयन किया गया था. योजना चयन के पूर्व न तो उपरोक्त मामले को लेकर कौशल्या कांति उर्फ भुआ की उपस्थिति में कोई ग्राम सभा ही की गयी और न ही भुआ के जमीन पर कुआं का निर्माण कराये जाने को लेकर चयनित योजना की जानकारी ही भुआ को दी गयी.
इतना ही नहीं भुआ के जमीन पर कुआं का निर्माण कराये बिना ही बिचौलिया व पदाधिकारियों के मिली भगत से प्राक्कलन से भी अधिक राशि की निकासी भी कर ली गयी. उपरोक्त गबन का मामला जब सामने आया तो आनन-फानन में बीडीओ शिवजी भगत द्वारा वहां के पंचायत सेवक व मुखिया को उपरोक्त योजना के मद में 32 हजार 319 रुपये की रिकवरी का आदेश दिया.
योजना स्थल की जांच करते तत्कालीन डीडीसी.
सांसद ने भी गंभीरता से लिया मामला
राजमहल लोक सभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने भी उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए भुआ की जमीन से हुए चोरी मामले को संसद उठाये जाने की बात कही है. सांसद श्री हांसदा ने कहा है कि भुआ को न्याय दिलाना उसकी प्राथमिकता है. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ऐसे कई भुआ हैं जो न्याय की आस में भटक रहे हैं.
नये डीडीसी से भुआ को है न्याय की आस
जिले के नव पदस्थापित उपविकास आयुक्त अजीत शंकर से भुआ को न्याय की आस है. गौरतलब हो कि भुआ के जमीन से हुए कुएं चोरी मामले के प्रकाश में आने और तत्कालीन डीडीसी श्री तिवारी के जांच के बाद भुआ के जमीन पर कुआं बनाये जाने क निर्देश दिये जाने को लेकर कौशल्या कांति उर्फ भुआ को जो न्याय की उम्मीद जगी थी उसे स्थानीय पदाधिकारियों ने उनके तबादले के बाद ही लीपापोती से धूमिल कर दिया था. परंतु नव पदस्थापित डीडीसी श्री शंकर के आगमन के सूचना पर एक बार फिर भुआ की उम्मीद बढ़ गयी है. उन्हें विश्वास है कि पुन: एक बार उसे न्याय मिलेगा.
डीडीसी के बदलने से क्या भुआ को नहीं मिल पायेगा न्याय
डीडीसी मनीष कुमार तिवारी के तबादले के बाद जिस तरह से भुआ के जमीन पर से कुआं चोरी मामले को लेकर प्रशासनिक लीपापोती शुरू हुई है, उससे कई सवाल खड़े हो गये हैं. लोगों के बीच यह चर्चा आम है कि क्या डीडीसी के तबादले के बाद भुआ को न्याय मिल पायेगा. भुआ के जमीन पर क्या फिल्म वेल डन अब्बा के तर्ज पर नये सिरे से कुएं की खुदाई की जायेगी?
तत्कालीन डीडीसी के आदेश की भी हुई अवहेलना
तत्कालीन डीडीसी मनीष कुमार तिवारी को भी उपरोक्त योजना के जांच के दौरान भुआ के जमीन पर कोई भी कुआं नहीं मिला था. विगत 23 अगस्त को उपरोक्त मामले की जांच करने नौरोत्तमपुर पहुंचे डीडीसी श्री तिवारी को पहले तो सदर प्रखंड के बीडीओ द्वारा बरगलाने का काम किया गया. जिसमें सर्वप्रथम उन्होंने भुआ के जमीन पर चयनित योजना का निर्माण उनके ही रिश्तेदार की जमीन पर भूलवश करा दिये जाने की जानकारी दी गयी.
परंतु तत्कालीन डीडीसी श्री तिवारी ने जब योजना स्थल पर पहुंच कर भुआ व उसके रिश्तेदार के जमीन पर कुआं की खोज शुरू की तो गांव के बाहर फजलू शेख के जमीन पर खोदे गये कुआं को ही दिखा दिया गया. जिसके बाद डीडीसी श्री तिवारी ने उपरोक्त पंचायत में वित्तीय वर्ष 2015-16 व 2016-17 में चयनित सभी योजनाओं की जांच को लेकर एक कमिटि बनाने का निर्देश दिया. साथ ही योजना स्थल पर ही बीडीओ को निर्देश देते हुए भुआ के जमीन पर तत्काल नये सिरे से कुआं निर्माण कराये जाने को भी कहा. परंतु उसी दिन उपविकास आयुक्त के तबादले ने पदाधिकारियों को एक बार मनमानी करने की छूट दे दी और पुन: एक बार मामले की लीपापोती में पदाधिकारी जुट गये.
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडीओ शिवजी भगत ने कहा कि भुआ के जमीन पर कुआं नहीं बनाये जाने मामले को लेकर वरीय पदाधिकारियों द्वारा कमेटी गठित किये जाने का निर्देश मिला है. गठित कमेटी के जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
क्या कहते हैं उपायुक्त
उपायुक्त ए0 मुथु कुमार ने कहा कि मामले को उन्होंने गंभीरता पूर्वक लिया है. इसे लेकर टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही उपरोक्त मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement