पाकुड़ : सिविल कोर्ट परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जिला विधिक जागरूकता सह ओरियेंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राधिकार के सचिव संजय सिंह यादव, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी चंद्रभानु कुमार, स्थायी लोक अदालत के पूर्व सदस्य प्रो त्रिवेणी प्रसाद भगत व सुशील चार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर प्राधिकार के सचिव श्री सिंह ने पैनल अधिवक्ता एवं पारा लीगल वोलेंटियर को कानूनी जानकारी दी गई.
वहीं अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी चंद्रभानु कुमार द्वारा पीडि़तों को दिये जाने वाले मुआवजे के बारे में दी गई. स्थायी लोक अदालत के पूर्व सदस्य श्री भगत द्वारा डायन प्रथा के अलावे अन्य कानूनी जानकारी दी गयी. मौके पर अधिवक्ता नीरज झा, मो नुकुमुद्दीन, राजीव यादव, विनय भगत के अलावे अन्य उपस्थित थे.