लिट्टीपाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में डायरिया का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आये दिन डायरिया पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रही है. प्रखंड क्षेत्र के करमाटांड़ पंचायत अंतर्गत बड़ा तेलोपाड़ा में डायरिया से पीड़ित एक 25 वर्षीय महिला की मौत हो जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं खुल रही है. तेलोपाड़ा गांव में इन दिनों डायरिया का कहर इस तरह जारी है कि प्रतिदिन नये मरीजों का इजाफा उपरोक्त गांव में हो रही है.
वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाज के नाम पर महज खानापूर्ति ही कर रही है. सवाल यह उठता है कि सरकार एक ओर पहाड़िया समुदाय के उत्थान व उसकी सुरक्षा को लेकर करोड़ों खर्च कर रही है. वहीं जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. रविवार को भी डायरिया के 6 नये मरीज सामने आये हैं.