पाकुड़ में झपट्टामार गिरोह सक्रिय
हेलमेट पहने बाइक सवार दे रहे घटना को अंजाम
पाकुड़ : शहर में इन दिनों झपट्टामार गिरोह सक्रिय हो गया है. जिसका सीधा निशाना महिलाएं बन रही हैं. जिसका जीता-जागता उदाहरण नगर थाना के बड़ा डाकघर के समीप मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने बीते बुधवार की देर शाम दंत चिकित्सक की पत्नी सुनीता सिंह के गले सेे सोने का चैन छीन कर फरार हो गया. शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे, तब तक तीनों युवक फरार हो चुके थे. वहीं दूसरी घटना गुरुवार की सुबह की है.
जब मॉर्निंग वाॅक करने निकली शहर की दुर्गा कॉलोनी निवासी शिक्षक प्रसन्न दास की पत्नी समिति दास के गले से छीन मोटरसाइकिल सवार दो युवक फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार दोनों घटना बीना नंबर की गाड़ी से अंजाम दिया गया है. वहीं दंत चिकित्सक की पत्नी सुनीता सिंह के फर्द बयान पर थाना कांड संख्या 189/16 भादवि की धारा 379 आइपीसी के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
एसपी ने किया थाना का निरीक्षण : पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने गुरुवार को नगर थाना का औचक निरीक्षण किया. क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेंब्रम, पुलिस निरीक्षक अजीत कुजूर, नगर थाना प्रभारी एस एस तिवारी, मालपहाड़ी थाना प्रभारी बीके सिंह मौजूद थे. एसपी श्री लिंडा ने शहर में हो रहे लगातार बाइक चोरी एवं झपट्टामार गिरोह द्वारा छिनतई की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश दिये. श्री लिंडा ने कहा कि सभी चौक-चौराहे, पार्क आदि जगहों पर विशेष सतर्कता बरती जायेगी.