वृक्ष लगाओ अभियान तहत मुखिया ने लगाये फलदार पौधे
Advertisement
ग्रामीणों ने ली एक-एक पौधा लगाने की शपथ
वृक्ष लगाओ अभियान तहत मुखिया ने लगाये फलदार पौधे पाकुड़ : वृक्ष लगाओ अभियान के तहत सदर प्रखंड के मनिरामपुर पंचायत में मुखिया मोसम्मत अख्तारा बानो के नेतृत्व में दर्जनों फलदार वृक्ष लगाये गये. बुधवार को मुखिया के नेतृत्व में पंचायत के दिग्घी पटाल में पौधे लगाये गये. मुखिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए […]
पाकुड़ : वृक्ष लगाओ अभियान के तहत सदर प्रखंड के मनिरामपुर पंचायत में मुखिया मोसम्मत अख्तारा बानो के नेतृत्व में दर्जनों फलदार वृक्ष लगाये गये. बुधवार को मुखिया के नेतृत्व में पंचायत के दिग्घी पटाल में पौधे लगाये गये. मुखिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा पूरे भारत में पौधा लगाओ अभियान चलाया जा रहा है, ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके. उन्होंने ग्रामीणों को प्रत्येक व्यक्ति एक-एक पौधा लगाने की शपथ दिलायी. मौके पर पूर्व जिप सदस्य हाजीकुल आलम, पंचायत समिति सदस्य सुलेमान शेख, उपमुखिया तैमूर शेख,
वार्ड सदस्य मेजारूल शेख, खोस मोहम्मद, मौलवी मोजीबुर रहमान सहित ग्रामीण मौजूद थे. वहीं नगर थाना परिसर में प्रभारी थाना प्रभारी नंद किशोर सिंह के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये गये. मौके पर एसआइ सब्बीर हुसैन, अनंत कुमार शर्मा सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement