बुधवार को भी धुमसी पहाड़ में एक की मौत
Advertisement
लिट्टीपाड़ा में डायरिया से अब तक सात की मौत
बुधवार को भी धुमसी पहाड़ में एक की मौत लिट्टीपाड़ा : लिट्टीपाड़ा प्रखंड में बीते एक माह से डायरिया का कहर जारी है. सैकड़ों लोग प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में डायरिया की चपेट में आ चुके हैं. अब तक डायरिया से सात लोगों की मौत हो चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रखंड के जामकुंदर, […]
लिट्टीपाड़ा : लिट्टीपाड़ा प्रखंड में बीते एक माह से डायरिया का कहर जारी है. सैकड़ों लोग प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में डायरिया की चपेट में आ चुके हैं. अब तक डायरिया से सात लोगों की मौत हो चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रखंड के जामकुंदर, गम्हरिया, छोटा चटकम, बड़ा चटकम, धुमसी पहाड़ सहित अन्य गांव में डायरिया के सैकड़ों मरीज आज भी डायरिया की चपेट में है. स्वास्थ्य विभाग डायरिया पीड़ित गांव का दौरा कर कैंप कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को स्लाइन, डायरिया से संबंधित दवा, ओआरएस आदि दवाएं दी जा रही है. परंतु डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है.
लिट्टीपाड़ा में डायरिया से…
बुधवार को भी धुमसी पहाड़ के मांगु पहाड़िया (25) की मौत डायरिया से हो गयी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, धुमसी पहाड़ में बाबु पहाड़िया (25), सुनील मालतो (12), मांगु पहाड़िया (45), चेता पहाड़िया (42), गुहिया पहाड़िन (35), समरी पहाड़िन (32), वहीं बड़ा चटकम के सुरजी पहाड़िन सहित दर्जनों डायरिया पीड़ित का इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement