29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बच्चाें को लाने दिल्ली जायेेगा प्रशासन

पत्र में पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा के दर्जनों बच्चों को हैंड ओवर का जिक्र पाकुड़ : महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के निदेशक सह सदस्य सचिव के निर्देश पर जिला प्रशासन दिल्ली के विभिन्न शरण गृहों में झारखंड के बच्चों को राज्य में वापस लाने की कवायद तेज कर दी है. भेजे गये […]

पत्र में पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा के दर्जनों बच्चों को हैंड ओवर का जिक्र

पाकुड़ : महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के निदेशक सह सदस्य सचिव के निर्देश पर जिला प्रशासन दिल्ली के विभिन्न शरण गृहों में झारखंड के बच्चों को राज्य में वापस लाने की कवायद तेज कर दी है. भेजे गये पत्र में उल्लेख किया गया है कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा ट्रैफिकिंग के शिकार उत्तरजीवी बच्चों, किशोरी बालिकाओं व महिलाओं के लिए एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र संचालन झारखंड भवन नयी दिल्ली में किया जा रहा है.
जिसमें झारखंड के पाकुड़ जिले के विभिन्न बच्चों को चिह्नित किया गया है. इसके लिए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को यथाशीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिसमें पाकुड़ जिले से अमड़ापाड़ा प्रखंड के राजेश पहाड़िया एवं जुमे पहाड़िया को दिल्ली स्थित सेवा कुटिर में रखे जाने की सूचना दी गयी है.
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने छत्तीसगढ़ को लिखा पत्र
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी व्यास ठाकुर ने कार्यालय जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला महासमुद छत्तीसगढ़ को पत्र लिखकर पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा के दर्जनों बच्चों को हैंड ओवर के लिए पत्र लिखा है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड चोड़गो गांव के ईश्वर मरांडी छह वर्ष, सामुएल मरांडी सात वर्ष, सलेमान मुर्मू छह वर्ष, बाबिलाश मुर्मू पांच वर्ष, मुर्गावानी गांव के हाबेक मरांडी पांच वर्ष,
होपना सोरेन छह वर्ष, डागापाड़ा गांव के सूरज पहाड़िया छह वर्ष, करमाटांड़ गांव के अपिसन मुर्मू छह वर्ष एवं सोनातल सोरेन छह वर्ष के बारे में पूरी जानकारी मांगी है. जिला बाल संरक्षण अधिकारी व्यास ठाकुर ने कहा कि उक्त बच्चों को छत्तीसगढ़ राज्य में रहने की सूचना मिली है. इसके लिए उक्त संस्था को पत्र भेज कर जानकारी मांगी गयी है. इसके बाद उक्त बच्चों को पाकुड़ लाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें