29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया नियंत्रण पखवारा कार्यक्रम को सफल बनाने पर दिया बल

पाकुड़ : 25 जुलाई से शुरू होने वाले सघन डायरिया नियत्रंण पखवारा को सफल बनाने के लिए पुराना सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों की एक बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समरूल हक ने किया. बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ थॉमस मुर्मू भी उपस्थित थे. डॉ […]

पाकुड़ : 25 जुलाई से शुरू होने वाले सघन डायरिया नियत्रंण पखवारा को सफल बनाने के लिए पुराना सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों की एक बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समरूल हक ने किया.

बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ थॉमस मुर्मू भी उपस्थित थे. डॉ श्री मुर्मू ने कहा कि 25 जुलाई से सात अगस्त तक चलने वाले सघन डायरिया नियंत्रण पखवारा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम के प्रथम चरण 25 से 31 जुलाई तक शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को डायरिया से बचाव को लेकर सहियाओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को साफ -सफाई रहने,

साबुन से हाथ धोने आदि की जानकारी दी जायेगी. वहीं दूसरे चरण में एक से सात अगस्त तक सहियाओं द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक बच्चों को एक ओआरआस का पैकेट एवं डायरिया से ग्रसित बच्चों को दो ओआरएस के पैकेट व जिंक की गोली दी जायेगी. जिससें शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को डायरिया से मृत्यु होने से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमी दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनबाड़ी व स्कूली बच्चों के बीच नि:शुल्क कृमी की दवा वितरण किया जायेगा. मौके पर स्वास्थ्य प्रशिक्षक नवीन कुमार सिंह, रोहित उपाध्यक्ष, राजेश सिंह, पिंटू मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें