महेशपुर : मंगलवार को थाना क्षेत्र के रेफर अस्पताल के पुराने खंडहरनुमा भवन से बरामद महिला के शव को महेशपुर पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया है. अबतक तक शव शिनाख्त नहीं हो पायी है. शव की पूरी तरह क्षत-विक्षत स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना दो से तीन दिन पहले की है. बुधवार सुबह छानबीन के क्रम में पुलिस को घटना स्थल के पास के एक कमरे से थैला भी मिला है.
जिसमें बचों के कपड़े व दवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.