पाकुड़िया : वृक्ष लगाओ अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के पलियादाहा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय परिसर में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका मारगेट टुडू सहित अन्य शिक्षकों के द्वारा पौधारोपण किया गया.
प्रधानाध्यापिक मारगेट टुडू ने कहा कि वृक्ष लगाने से हमारे पर्यावरण सुंदर व स्वस्थ रहता है. इसलिए हम सभी को अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए तथा लोगों को पेड़ लागने के लिए जागरूक करना चहिए. मौके पर सहायक शिक्षक दिनेश चंद्र सहानी, नरेश सोरेन, सनातन घोष, संतोष भगत, गुरु दर्शन भगत, शमशेर शेख के अलावे विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे.