पाकुड़ : जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाये को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी. सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, व्यवहार न्यायालय, दूरभाष केंद्र, विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि स्थानों में गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन की तैयारी पूरी की गयी.
गणतंत्र दिवस पर्व को लेकर मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है. रविवार को पूर्वाहन नौ बजे रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में राज्य के ग्रामीण कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री पैरेड टुकड़ियों का निरीक्षण करेंगे व राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे.
कौन कहां फहरायेंगे झंडा.
समाहरणालय में डीसी फिदेसिल टोप्पो पूर्वाहन 10.15 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी रिचर्ड लकड़ा 10.30 बजे, पुलिस लाइन में एसपी 10.50 बजे, जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन पूर्वाहन 11 बजे व सुभाष चौक पर डीसी 11.15 बजे झंडोत्तोलन करेंगे.
आज के कार्यक्रम.
रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में झांकी पूर्वाहन 9:30 बजे, अपराह्न् 12 बजे से खेलकूद प्रतियोगिता, दो बजे से फैंसी क्रिकेट टूर्नामेंट, संध्या छह बजे से रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. सुबह छह बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी व अधिकारियों व गणमान्य लोगों द्वारा गांधी चौक पर बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण.