रोष . साइकिल एवं छात्रवृत्ति के नाम पर सुविधा शुल्क लेने पर फूटा आक्रोश
Advertisement
अभिभावकों ने किया विरोध
रोष . साइकिल एवं छात्रवृत्ति के नाम पर सुविधा शुल्क लेने पर फूटा आक्रोश पाकुड़ : सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्लामपुर में साइकिल एवं छात्रवृत्ति दिलाये जाने के नाम पर सुविधा शुल्क लेने के विरोध में पंचायत प्रतिनिधियों एवं अभिभावकों ने प्रधान शिक्षिका एवं अध्यक्ष के खिलाफ विद्यालय के सामने विरोध जताया. पंचायत […]
पाकुड़ : सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्लामपुर में साइकिल एवं छात्रवृत्ति दिलाये जाने के नाम पर सुविधा शुल्क लेने के विरोध में पंचायत प्रतिनिधियों एवं अभिभावकों ने प्रधान शिक्षिका एवं अध्यक्ष के खिलाफ विद्यालय के सामने विरोध जताया. पंचायत के उपमुखिया साहेदुल आलम, वार्ड सदस्य मनीरूल इस्लाम, मोरसलीम शेख, अभिभावक नूर इस्लाम, मुश्ताक शेख एवं विद्यालय की छात्रा मामनूर खातून, हीना खातून, सरीफा खातून, रहीमा खातून, रमीशा खातून आदि ने बताया कि
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं अध्यक्ष द्वारा साइकिल एवं छात्रवृत्ति के रुपये दिलाये जाने के नाम पर 150-350 रुपये लिये गये हैं. बावजूद अब तक न तो साइकिल और न ही छात्रवृत्ति ही दी गयी है. पंचायत प्रतिनिधियों एवं अभिभावकों ने जम कर नारेबाजी की एवं जांच करते हुए संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्लामपुर की प्रधानाध्यापिका माबिया खातून ने बताया कि मेरे स्तर से किसी प्रकार की राशि बच्चों से नहीं ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement