पाकुड़ : पाकुड़ रेलवे स्टेशन मे बुधवार को सीनियर डोम नितिन बंसल ने औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में रेलवे यार्ड, पत्थर औद्योगिक क्षेत्र मालपहाड़ी आदि का जायजा लिया. वही क्वयारी ऑनर एसोशिएशन के साथ बैठक की. इस दौरान पत्थर कारोबारियों ने हो रही समस्याओं से अगवत कराया.
कारोबारियों ने कहा कि किसी प्रकार दुघर्टना न हो इसके लिए रेलवे विभाग हर तरह का मदद करे. इसके लिए क्वायरी ऑनर एसोसिशन रेलवे विभाग को पुरी सहयोग करेगा. मौके पर स्टेशन प्रबंधक बी के दास, पत्थर व्यवसायी रंजु तिवारी सहित अन्य दर्जनों व्यवसायी मौजूद थे.