12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूम-धाम से मनाया गया ईद

पाकुड़ : सदर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में ईद को लेकर काफी उत्साह देखा गया. मुस्लिम धर्मावलंबियों का खास पर्व को लेकर बच्चों में काफी खुशी देखी गई. ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोर्बाइल फोन के जरिये भी एक दूसरे को ईद की बधाई दी. वहीं प्रशासन द्वारा ईद पर्व को सुरक्षा […]

पाकुड़ : सदर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में ईद को लेकर काफी उत्साह देखा गया. मुस्लिम धर्मावलंबियों का खास पर्व को लेकर बच्चों में काफी खुशी देखी गई. ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोर्बाइल फोन के जरिये भी एक दूसरे को ईद की बधाई दी. वहीं प्रशासन द्वारा ईद पर्व को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया. जिला सहित प्रखंडों के सभी ईदगाह व मसजिदों व चौक-चौराहे पर पुलिस बल व दंडाधिकारियों को तैनात किया गया था.

वहीं हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ईद का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. पर्व के मौके पर मोहनपुर, तोडाई, विपतपुर, कमलघाटी, हाथकाठी, मंझलाडीह, बडतल्ला, सुंदरपुर, जबरदाहा, गोविंदपुर, रानीपुर, बरमसिया आदि गांवों में इस्लाम धर्मावलंबियों द्वारा मसजिदों एवं ईदगाहों में सामूहिक ईद की नमाज अदा की गयी. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को पर्व की बधाई दी.

कमलघाटी में आयोजित सामूहिक ईद की नमाज में हजारों इस्लाम धर्मावलंबियों ने हिस्सा लिया. ईद के मौके पर मौलाना ईमाम इस्माइल मजाहिरी द्वारा तकरीर की गई. मौलाना ने कहा कि ईद हमें वैमनस्य भूलकर आपसी भाईचारे के साथ रहने की प्रेरणा देती है. लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के बडा सरसा, फुलपहाड़ी, जीतपुर, टिकलूडीह, तालझारी आदि गांवों में ईद का त्योहार धूमधाम से आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया. पर्व के मौके पर लोगों ने सामूहिक ईद की नमाज अदा की. अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित ईदगाह में सामूहिक ईद की नमाज अदा की गयी. प्रखंड के पाडेरकोला, धनजोड़ी, हरीशपुर, जामुगडि़या में भी इस्लाम धर्मावलंबियों ने एक साथ सामूहिक ईद की नमाज अदा की. वहीं बच्चों ने भी एक-दूसरे के साथ गले मिल कर ईद की बधाई दी. पाकुडिया प्रतिनिधि के अनुसार पाकुडिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ईद पर्व धूम-धाम से मनायी गई. प्रखंड के मोंगलाबांध, राजपोखर, फुलझिंझरी, लकडापहाडी, पलियादाहा, आमकोना, बगजोबड़ा, बाबुझुटी मोचियापाड़ा, डोमनगडि़या आदि गांवों के इस्लाम धर्मावलंबियों ने मसजिदों एवं ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की. वहीं शांति व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी खद्दी कुजूर एवं पुलिस पदाधिकारी गण दल-बल के साथ विभिन्न स्थलों पर डटे थे.

महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के अलावे आस-पास के क्षेत्रों में शांति पूर्ण माहौल में ईद पर्व मनाया गया. प्रखंड के बड़कियारी, दमदमा, रोलाग्राम, धर्मखांपाड़ा, सोहबिल, बलियाडांगा, खांपुर, असकंधा, रद्दीपुर, इंगलिशपाड़ा आदि गांवों में स्थित मसजिदों एवं ईदगाहों में सामूहिक ईद की नमाज अदा की गयी. ईद पर्व के मौके पर बच्चे नये नये पोषाकों में एक दूसरे को पर्व की बधाई देते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें