संताल के पहाड़िया वोटरों में पकड़ बनाने के लिए भाजपा ने सिमोन पर जताया भरोसा
Advertisement
कितनी ताकतवर है पहाड़िया समुदाय सिमोन!
संताल के पहाड़िया वोटरों में पकड़ बनाने के लिए भाजपा ने सिमोन पर जताया भरोसा पाकुड : झामुमो का गढ़ माने जाने वाले संताल परगना में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है भाजपा. पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा स्थित विजय मांझी स्टेडियम में आयोजित आदिम जन-जातिय महासम्मेलन में जिस तरह से अपने संबोधन में सूबे के […]
पाकुड : झामुमो का गढ़ माने जाने वाले संताल परगना में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है भाजपा. पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा स्थित विजय मांझी स्टेडियम में आयोजित आदिम जन-जातिय महासम्मेलन में जिस तरह से अपने संबोधन में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पहाड़िया समुदाय के वोटरों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया इससे साफ है कि सिमोन मालतो के सहारे भाजपा संताल परगना में अपनी स्थिति को और भी मजबूत करना चाहती है.
पहाड़िया नेता की मानें तो केवल संताल परगना में इनके समुदाय की आबादी 1.71 लाख है. सूबे के मुखिया श्री दास की नजर इन्हीं समुदाय के वोटरों पर है. मुख्यमंत्री श्री दास इस बात से आश्वस्त हैं कि संताल से झामुमो की किला को ध्वस्त करने के लिए आदिवासी वोटरों के अलावे पहाड़िया वोटर भी काफी निर्णायक साबित होगी.
सिमोन के सहारे संताल में झामुमो की किला को ध्वस्त करने में जुटे सीएम : सीएम ने पूरी तैयारी के साथ इस क्षेत्र के पहाड़िया नेता सिमोन मालतो पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए संताल परगना में पहाड़िया समुदाय को एक जुट करने की जिम्मेदारी सौंपी है. इधर सिमोन ने भी पूरी ताकत झोंकते हुए जिस तरह से आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम में पूरे संताल परगना से पहाड़िया समुदाय को एक जुट करने का प्रयास किया है.
उससे भाजपा का विश्वास भी बढ़ा है. सीएम इस बात को जानते है कि मोदी जी की लहर में झारखंड में भाजपा को जो पूर्ण बहुमत मिला है. उसे बचाये रखने के लिए संताल परगना में भी अपनी स्थिति को और भी मजबूत करनी होगी और यह तभी संभव है जब संताल परगना में आदिवासी व पहाड़िया वोटरों के बीच इनकी पकड़ मजबूत होगी.
कौन है सिमोन
संताल परगना क्षेत्र में सिमोन मालतो को पहाड़िया नेता के रूप में जाना जाता है. उन्होंने पहाड़िया समुदाय के लोगों के उत्थान को लेकर कई आंदोलन भी किये हैं. सिमोन मालतो अब तक चाार बार विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य अजमा चुके हैं. प्रथम बार उन्होंने अपनी उपस्थिति बोरियो विधान सभा से वर्ष 1995 में जन सेवा दल से चुनाव लड़ कर दर्ज करायी थी. जिसके बाद वर्ष 2005 में भाजपा के टिकट पर बरहेट विधान सभा से चुनाव लड़ कर 29 हजार के आस-पास मत प्राप्त किया.
वर्ष 2009 के चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर भाजपा को छोड़ बरहेट विधान सभा से ही निर्दलीय बल्ला छाप पर चुनाव लड़ कर 16000 के करीब मत प्राप्त किया. वहीं वर्ष 2014 में जेवीएम के टिकट पर बरहेट विधान सभा सीट से चुनाव लड़ कर 15000 के आस-पास मत प्राप्त किया. वर्तमान में सिमोन मालतो भाजपा में है.
मिलाजुला कर कहा जा सकता है कि भाजपा ने संताल परगना से झामुमो की किलो को ध्वस्त करने के लिए अब पहाड़िया नेता सिमोन मालतो पर एक बार फिर भरोसा जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement