23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद अमरजीत बलिहार पार्क के रूप में जाना जायेगा पाकुड़ समाहरणालय पार्क

रांची/पाकुड़ : पाकुड़ जिला समाहरणालय पार्क को अब शहीद अमरजीत बलिहार पार्क के रूप में जाना जायेगा. शनिवार को पार्क का नामाकरण किया गया, साथ ही पार्क में शहीद अमरजीत बलिहार की एक मूर्ति का अनावरण किया गया. पार्क का उदघाटन शहीद अमरजीत बलिहार की पत्नी सुमनलता ने किया. कार्यक्रम में शहीद के परिवार के […]

रांची/पाकुड़ : पाकुड़ जिला समाहरणालय पार्क को अब शहीद अमरजीत बलिहार पार्क के रूप में जाना जायेगा. शनिवार को पार्क का नामाकरण किया गया, साथ ही पार्क में शहीद अमरजीत बलिहार की एक मूर्ति का अनावरण किया गया. पार्क का उदघाटन शहीद अमरजीत बलिहार की पत्नी सुमनलता ने किया. कार्यक्रम में शहीद के परिवार के अन्य लोग उपस्थित थे.

इससे पहले पाकुड़ पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को याद किया गया. कार्यक्रम में डीआइजी दुमका डीबी शर्मा, पाकुड़ के डीसी, पाकुड़, देवघर, दुमका के एसपी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि दो जुलाई को ही पाकुड़ के एसपी अमरजीत बलिहार समेत छह पुलिसकर्मी नक्सलियों के हमले में शहीद हो गये थे. एसपी समेत अन्य पुलिसकर्मी दुमका से एक बैठक में भाग लेकर लौट रहे थे. रास्ते में घात लगाये नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया था. शहीद अमरजीत बलिहार रांची के रहनेवाले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें