वाराणसी-सियालदह एक्स से पाकुड़ आ रहे थे शिवनारायणपुर गांव निवासी मुकेश कुमार सोनी
Advertisement
चलती ट्रेन में कहलगांव के यात्री पर फेंका तेजाब
वाराणसी-सियालदह एक्स से पाकुड़ आ रहे थे शिवनारायणपुर गांव निवासी मुकेश कुमार सोनी बरहरवा-पाकुड़ रेलखंड के गुमानी जंक्शन के पास हुई घटना पाकुड़ : राणसी-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से पाकुड़ आ रहे एक यात्री के ऊपर चलती ट्रेन में तेजाब फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. शनिवार की अहले सुबह कहलगांव थाना क्षेत्र के शिवनारायणपुर […]
बरहरवा-पाकुड़ रेलखंड के गुमानी जंक्शन के पास हुई घटना
पाकुड़ : राणसी-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से पाकुड़ आ रहे एक यात्री के ऊपर चलती ट्रेन में तेजाब फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. शनिवार की अहले सुबह कहलगांव थाना क्षेत्र के शिवनारायणपुर गांव निवासी मुकेश कुमार सोनी 13134 डाउन वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से पाकुड़ आ रहे थे. ट्रेन खाली होने के कारण खिड़की के किनारे वाली सीट पर वह सोये हुए थे. पेज
िबना प्रूफ एिसड की िबक्री :
चलती ट्रेन में…
जैसे ही ट्रेन बरहरवा-पाकुड़ रेलखंड के गुमानी जंक्शन से खुली पहले से घात लगाये एक युवक ने बाल्टी से खिड़की की ओर से उक्त यात्री पर तेजाब फेंक दिया और वह फरार हो गया. इससे वह यात्री बुरी तरह झुलस गया.
यात्रियों के बीच अफरा-तफरी
घटना के बाद बाकी यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. ट्रेन के पाकुड़ स्टेशन पर रुकने पर घायल यात्री ने पाकुड़ के सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पहुंच अपना इलाज कराया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची व पीड़ित यात्री से घटना की जानकारी ली. यात्री मुकेश कुमार सोनी ने पुलिस को बताया कि तेजाब से हमला करनेवाला युवक उसी के गांव का है. उन्होंने उसे पहचानने का दावा भी किया है. मुकेश कुमार सोनी ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि उसी के गांव का हग्गन साहा से उनका आपसी विवाद चल रहा है. कहा कि शिवनारायणपुर स्टेशन से ही हग्गन साहा उनका पीछा कर रहा था. मुकेश कुमार सोनी ने अपना टिकट संख्या 34496731 भी पुलिस को सुपुर्द किया है. इधर प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उसे बाहर रेफर कर दिया है.
ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा की खुली पोल……
वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन में गुमानी रेलवे जंक्शन पर चलती ट्रेन में एक यात्री पर सोते समय तेजाब से हमला कर दिये जाने के मामले ने रेलवे प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गयी है. उपरोक्त ट्रेन में गश्ती दल भी मौजूद था. बावजूद हमलावर आसानी से गुमानी स्टेशन जंक्शन पर तेजाब फेंक कर भागने में सफल रहा. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर गुमानी स्टेशन पर तेजाब फेंक भागने वाले युवक की गतिविधि पर सुरक्षा कर्मी की नजर क्यों नहीं पड़ी.
………………………….
मामला बरहरवा रेल थाना क्षेत्र का है. मामले को लेकर फर्द बयान दर्ज कर लिया गया है. इसे बरहरवा रेल थाना को भेज दिया जायेगा.
एसएस तिवारी, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement