महामारी . पाकुड़ िजले में डायरिया का कहर जारी, मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी, विभाग मौन
Advertisement
नहीं पहुंची स्वास्थ्य टीम, ग्रामीणों का हंगामा
महामारी . पाकुड़ िजले में डायरिया का कहर जारी, मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी, विभाग मौन पाकुड़ : सदर प्रखंड के फरसा पंचायत अंतर्गत दो गांवों में डायरिया का कहर जारी है. एक बच्ची की मौत भी हो चुकी है. बावजूद स्वास्थ्य विभाग सुस्त है. इसको लेकर गुरुवार को दर्जनों ग्रामीणों ने पूर्व […]
पाकुड़ : सदर प्रखंड के फरसा पंचायत अंतर्गत दो गांवों में डायरिया का कहर जारी है. एक बच्ची की मौत भी हो चुकी है. बावजूद स्वास्थ्य विभाग सुस्त है. इसको लेकर गुरुवार को दर्जनों ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया गुलाम रसूल के नेतृत्व में पंचायत भवन के समक्ष पिछले विराेध-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि पिछले सात दिनों से नया शहबाजपुर व पुराना शहबाजपुर में फैले डायरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कैंप नहीं लगाया गया है.
स्वास्थ्य विभाग कर रही है खानापूर्ति : ग्रामीण टुलू शेख, आलमगीर शेख, असादुल शेख, सोनू शेख, नूर इस्लाम शेख, रफीकुल शेख, तासीरूल शेख, इंसाउद शेख सहित दर्जनों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में पिछले सात दिनों से डायरिया का कहर जारी है. एक ढाई वर्षीय बच्ची की मौत भी हो चुकी है.
बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा खानापूर्ति की जा रही है. ग्रामीणों का कहना था कि सिविल सर्जन के निर्देश के बावजूद डायरिया पीड़ित गांव में कैंप नहीं लगाया गया है. चिकित्सकों द्वारा यह कहा जा रहा है कि सिर्फ दो-तीन मरीज ही डायरिया से पीड़ित हैं. वहीं प्रतिदिन ग्रामीण चिकित्सकों के क्लिनिक में डायरिया के मरीज देखे जा रहे हैं. बावजूद चिकित्सा विभाग द्वारा किसी प्रकार की सुधि नहीं ली जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर स्वास्थ्य विभाग का यही रवैया रहा तो हम लोग पंचायत भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे.
फरसा पंचायत में एक सप्ताह से फैला है डायरिया
क्या कहते हैं सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ एनके मेहरा ने कहा कि डायरिया पीड़ित गांव का जायजा लिया गया है. स्थानीय चिकित्सकों को डायरिया से निबटने के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement