महेशपुर : थाना क्षेत्र के जयनगरा पंचायत स्थित एक विद्यालय भवन में एक नाबालिग लड़की के साथ तीन युवक द्वारा किये गये सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. गौरतलब हो कि विगत 12 जून की शाम तीन युवक द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया था. जिसके बाद पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था.
जिसमें थाना क्षेत्र के जयनगरा पंचायत के नसीपुर निवासी सेवेन मुर्मू, मथियस मुर्मू व हराधन हांसदा को अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त सभी नामजद अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में मथियस मुर्मू के उपरोक्त घटना में शामिल नहीं रहने तथा तीसरा युवक सिंटू मुर्मू का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने सिंटू मुर्मू को भी
हिरासत में लिया था. गुरुवार की देर शाम डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेंब्रम ने महेशपुर थाना पहुंच कर मामले को लेकर लेकर गहन पूछताछ की. जिसके बाद सेवेन मुर्मू, हराधन हांसदा व सिंटू मुर्मू को जेल भेज दिया गया.