पाकुड़िया : राम लला यज्ञ मैदान में आयोजित नौ दिवसीय 1008 विष्णु महायज्ञ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. गाजे-बाजे के साथ शंख नाद एवं कीर्तन भजन करते हुए शोभा यात्रा यज्ञ मैदान से निकल कर पाकुड़िया बाजार होते हुए मोंगलाबांध ग्राम का भ्रमण करते हुए पाकुड़िया ग्राम का परिक्रमा कर तिरपितिया नदी पहुंची. नदी में आचार्य द्वारा विधि-विधान के साथ पूजन कर कलश में जल भर कर यज्ञ स्थल पहुंची.
यज्ञ स्थल का परिक्रमा कर पंडितों द्वारा मंडप प्रवेश कराया गया. शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं व कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर कलश यात्रा में शामिल हुए. यज्ञ के मुख्य यजमान शिव शंकर भगत, पत्नी राम दुलारी देवी ने बैरागी बाबा से आर्शिवाद लेकर यज्ञ मंडप में प्रवेश किया. बनारस से आये कुल 11 पंडितों द्वारा वेदी पूजन प्रारंभ की गई. यज्ञ स्थल में स्थापित की गई देवी-देवताओं की प्रतिमा का पूजन भी किया गया.
यज्ञ कमेटी द्वारा शोभा यात्रा में शामिल भक्तों को शरबत पिलाया गया तथा यज्ञ के उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया. यज्ञ के सफल संचालन को लेकर कमेटी के शंभु भगत, संजय भगत, निमाई दास, संजय गुप्ता, उदय गुप्ता, मानिक भंडारी सहित अन्य सक्रिय दिखे. वहीं विधि-व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी खद्दी कुजूर पुलिस बल के साथ मुश्तैद दिखे.