जैप-9 बहाली में ठगी मामले में साहिबगंज पुलिस का पाकुड़ में छापा
पाकुड़ : झारखंड सशस्त्र पुलिस बल (जैप)-9 में चतुर्थ वर्गीय बहाली के नाम पर अभ्यर्थियों से लाखों रूपये ठगी मामले को लेकर साहिबगंज पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया है. उपरोक्त मामले में कथित तौर पर जैप-9 के कमांडेंट हरिनारायण राम महली के नाम पर पाकुड़ में एनजीओ चला रहे मदन पांडे व अन्य के द्वारा अभ्यर्थियों से रुपये की उगाही किये जाने का मामला सामने आने के बाद से ही पुलिस लगातार उक्त मामले में हाथ-पांव मार रही है.
कमांडेंट के नाम पर बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों से हुए ठगी मामले के नामजद मुख्य अभियुक्त रहे मदन पांडे आज भी पुलिस के लिए सिर दर्द बनी हुई है. पुलिस मदन पांडे की गिरफ्तारी को लेकर लगातार पाकुड़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है.