बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के झिकटिया पंचायत अंतर्गत पहाड़िया पोखर पटाल पर स्थित श्मशान घाट कब्र से शनिवार की रात्रि शव गायब होने के मामले का पता अभी तक पुलिस नहीं लगा पायी है. पुलिस हर बार सियार और भेड़िया द्वारा कब्र से शव लेकर भाग जाने की बात कहकर अपना पल्ला आसानी झाड़ लेती है. मामला हर बार की तरह ठंडे बस्ते में चला जाता है. झिकटिया पंचायत के मुखिया बेनीफ्रेड किस्कू व उनके पति विवेक प्रमाणिक का कहना है
कि कब्र से शव गायब करने के पीछे एक बहुत बड़ा गिरोह का हाथ है. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पोखर पटाल से ही शव गायब क्यों होता है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मामले को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को शिकायत कर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की जायेगी. जिसको लेकर बहुत जल्द ग्रामीणों की एक बैठक होने वाली है. बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया जायेगा. थाना प्रभारी अश्लोक सिंह ने कहा कि किसी जानवर द्वारा कब्र से शव को बाहर निकाल लेते हैं. ग्रामीणों को कहा गया है कि वे पूरा गड्ढा खोद कर ही शव को दफनाएं.