पाकुड़ कोर्ट : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसमा नगर निवासी नजफुल शेख ने नगर थाना में आवेदन देकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुसमा नगर के प्रधानाध्यापक पर जाली हस्ताक्षर कर 20 हजार रुपया निकाल लिये जाने की शिकायत की है. थाना को दिये गये आवेदन में नजफुल शेख ने बताया है कि वह उपरोक्त विद्यालय के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हैं. जबकि शमसुन्नहर बीबी उपाध्यक्ष हैं.
उपरोक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक विरेंद्र कुमार सिंह विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव हैं. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा भारतीय स्टेट बैंक बाजार शाखा पाकुड़ में खाता संख्या 32375269672 खोला गया है. जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव संयुक्त रूप से अधिकृत किये गये हैं. किसी भी राशि के निकासी के लिए अधिकृत किये गये तीनों पदाधिकारी का हस्ताक्षर अनिवार्य है.
इसके बावजूद झारखंड सरकार द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए विगत 21 मार्च 2016 को खाते में भेजे गये 20 हजार रुपये की अवैध रूप से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का जाली हस्ताक्षर कर प्रधानाध्यापक सह समिति के सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा 11 अप्रैल 2016 को शाखा प्रबंधक की मिली भगत से निकाल लिया गया. इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब दो मई को बैंक खाता को अपडेट कराया गया. उपरोक्त मामले को लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. समाचार भेजे जाने तक उपरोक्त मामले को लेकर एफआइआर दर्ज नहीं की गयी.