पाकुड़ : स्थानीय केकेएम कॉलेज में आगामी 14 मई को होने वाली राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान के तहत कार्यशाला की सफलता को लेकर गुरुवार को कॉन्फ्रेंस हॉल में एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सीएस झा ने किया. बैठक में अगामी 14 मई को होने वाले उपरोक्त कार्यशाला को लेकर चर्चा की गई. जिसमें पाकुड़ जिले के उच्च शिक्षा की चुनौतियां और समाधान विषय को लेकर भी पूर्व चर्चा की गई.
जिसमें बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ श्री झा ने बैठक में मौजूद व्याख्याताओं को शिक्षा का स्तर पाकुड़ जिले में उपर उठाया जा सके इसे लेकर गंभीर मंथन किये जाने की बात कही. मौके पर उपस्थित व्याख्याता डॉ रमेश यादव, डॉ जनार्दन सिंह, डॉ युगल झा, डॉ शिव प्रसाद, डॉ समर सिंह, डॉ अजय कुमार, डॉ पी मुखर्जी, मनोज मिश्रा सहित अन्य ने भी विचार रखे. उपरोक्त कार्यक्रम में रूसा के राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ शंभु दयाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे.
इसके अलावे एसकेएमयू के विकास पदाधिकारी डॉ सुजीत सोरेन, महाविद्यालय के रूसा संयोजक डॉ सुधीर हेंब्रम, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सीएस झा मुख्य रूप से उपस्थित होंगे.