पाकुड़ : झारखंड शिक्षा परिषद के प्रशासी पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय के कार्यालय, कक्षा आदि का बारी-बारी से निरीक्षण किया. श्री चौबे ने छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया.
साथ ही विद्यालय के बाहर खुले मैदान में छात्राआें के बैठने के लिए बैंच लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने ने कहा कि विद्यालय में छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसे लेकर वार्डन विषेश ध्यान रखे. इस अवसर पर बीइइओ रामनरेश राम, वार्डन बंदना सिंह, लेखापाल अनुप कुमार मिश्रा अादि थे.