महेशपुर : प्रखंड के कैराछत्तर गांव स्थित, महर्षि मेंही तपोवन आश्रम में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पहले दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. इस दौरान मुख्य कथा वाचक भागलपुर (बिहार) से आए स्वामी श्री शिवानंदजी महाराज ने कथा वाचन किया. कहा कि बद्रीनाथधाम में सनत कुमारों के साथ नारद जी का शुभागमन, एवं भक्ति देवी के पुत्र ज्ञान और वैराग, कलियुग के प्रभाव से मुर्छित एवं वृद्ध हो गये.
फिर नारद जी के द्वारा भागवत कथा वाचन की कृपा से भक्ति के दोनों पुत्र ज्ञान एवं वैराग को जागृति मिली. भागवत कथा के इस मूल प्रसंग के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. स्वामी श्री शिवानंद जी महाराज ने बताया कि कलियुग में मोक्ष का मार्ग भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही संभव है. कार्यक्रम में मुख्य कथा वाचक के साथ सह कथा वाचक एवं संगीत में विवेकानंद बाबा, जयराम बाबा, प्रेम बाबा, शिव कुमार जी सहित महर्षि मेंही तपोवन आश्रम कैराछत्तर के सदस्य भी उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए भव्य पंडाल, लाइट व साउंड की व्यवस्था, डेकोरेटर बाबुल सिंह द्वारा किया गया है.