अमड़ापाड़ा : थाना क्षेत्र के बरणडीहा गांव के समीप दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर शाम को सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक एवं मोटरसाइकिल पर सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार लिट्टीपाड़ा हाथबन्धा निवासी राजेश हेंब्रम एवं संतोष हेंब्रम अपनी मोटरसाइकिल जेएच 15 एफ 8831 नंबर की बजाज डिस्कवर पर सवार हो कर अपने रिश्तेदार पाकुड़िया नारायणपुर के लिए जा रहा था.
इसी क्रम में मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में होने के कारण बैलेंस बिगड़ गया और सड़क पर खड़ी गाय को धक्का मारा दिया. मोटरसाइकिल से धक्का लगने से गाय की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मोटरसाइकिल चालक संतोष हेंब्रम को हल्की चोट आयी है. लेकिन सवार राजेश हेंब्रम को गंभीर चोट आयी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल वरनडीहा गांव पहुच कर जख्मी राजेश हेंब्रम एवं संतोष हेंब्रम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिया लाया गया.