हादसा. कार के धक्के से साइकिल सवार की मौत, सोनाजोड़ी नीचे टोला के समीप हुई घटना
Advertisement
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
हादसा. कार के धक्के से साइकिल सवार की मौत, सोनाजोड़ी नीचे टोला के समीप हुई घटना तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को भड़क गया. चालक पर लापरवाही का आरोप व कार्रवाई की मांग करते ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर जाम कर दिया. पाकुड़ : हिरणपुर-पाकुड़ […]
तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को भड़क गया. चालक पर लापरवाही का आरोप व कार्रवाई की मांग करते ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर जाम कर दिया.
पाकुड़ : हिरणपुर-पाकुड़ मुख्यपथ स्थित नगर थाना के सोनाजोड़ी नीचे टोला के समीप सोमवार को कार की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोनाजोड़ी निवासी असलम अंसारी (32 वर्ष) अपने साइकिल से पाकुड़ से अपने घर सोनाजोड़ी जा रहा था. इसी क्रम में विपरित दिशा हिरणपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार संख्या जेएच 16 बी 7356 ने उसे धक्का मार दिया. जिससे असलम की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
घटना के बाद कार चालक उक्त कार को सर्किट हाउस के समीप छोड़ कर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर उपरोक्त पथ को पत्थर व लकड़ी रखकर जाम कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रवीण कुमार झा,
एएसआइ अनंत कुमार शर्मा, सुरई तापे पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी लेते हुए सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण इस कदर आक्रोशित थे कि पुलिस पदाधिकारियों के काफी समझाने-बुझाने के बाद भी सड़क जाम को नहीं हटाया गया : सड़क जाम के कारण आवागमन हुआ बाधित
सड़क जाम के कारण उक्त पथ पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया.
पाकुड़ से दुमका, गोड्डा, देवघर आदि जगह जाने के लिए यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. वहीं ऊमस भरी गरमी में यात्री पेड़ की छांव में बैठ कर जाम हटने का इंतजार करते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement