नवादा पंचायत में महिला की हत्या के विरोध में महिलाओं ने दी प्रतिक्रिया.
Advertisement
बिहार की तर्ज पर झारखंड में पूरी तरह लागू हो शराब बंदी
नवादा पंचायत में महिला की हत्या के विरोध में महिलाओं ने दी प्रतिक्रिया. पाकुड़ : महिलाओं पर अत्याचार व घरेलू हिंसा पर रोक लगाये जाने को लेकर सरकार द्वारा लगातार पहल की जा रही है. न्यायालय के माध्यम से भी समय-समय पर क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिविर के जरिये लोगों के बीच उपरोक्त अपराध पर […]
पाकुड़ : महिलाओं पर अत्याचार व घरेलू हिंसा पर रोक लगाये जाने को लेकर सरकार द्वारा लगातार पहल की जा रही है. न्यायालय के माध्यम से भी समय-समय पर क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिविर के जरिये लोगों के बीच उपरोक्त अपराध पर अंकुश लगाये जाने को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाये जाते हैं.
इसी कड़ी में पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा पंचायत में पंचायत के मुखिया वजीफा बीबी व समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा अपराध मुक्त समाज बनाने को लेकर पहल करते हुए पंचायत में शराब पीने व जुआ खेलने पर रोक लगा दी. वहीं इसी पंचायत में शराब पीने से मना करने पर एक 40 वर्षीय महिला की हत्या कर दिये जाने मामले को लेकर समाज के लोग जहां हतप्रभ हैं,
वहीं बुद्धिजीवी महिला वर्ग के महिलाओं ने उपरोक्त घटना पर प्रभात खबर को अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
इलामी पंचायत की मुखिया सह मुखिया संघ के सचिव मिसफिका ने कहा है कि शराब पीने पर मना करने को लेकर महिला की हत्या किया जाना काफी निंदनीय घटना है. ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. कड़ी सजा दिलाये जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिल कर दवाब बनाया जायेगा.
-मिसफिका
समाजसेवी रीतू पांडे ने कहा कि शराब पीने का विरोध करने पर महिला की हत्या किया जाना एक जघन्य अपराध है. महिलाओं को आगे बढ़ाने को लेकर सरकार, प्रशासन व समाजसेवी संगठनों द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इस तरह की घटना ने काफी शर्मनाक स्थिति ला दी है. ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने को लेकर समाज के लोगों को आगे बढ़ कर पहल करनी चाहिए. ताकि महिलाओं का मनोबल नहीं टूटे.
– रीतू पांडे
नगर परिषद अध्यक्षा मीता पांडे ने कहा कि नवादा में हुए महिला की हत्या मामले की जितनी भी निंदा की जाय कम है. घटना में शामिल अपराधी को सजा दिलाने को लेकर पुलिस प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि महिलाओं पर अत्याचार थम सके.
-मीता पांडे
अधिवक्ता स्लेहा नाज ने कहा कि हत्या की घटना की जितनी निंदा की जाय कम है. महिला की हत्या मामले में शामिल अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करते हुए कड़ी से कड़ी सजा सुनाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी शराब पर सरकार को पूरी तरह प्रतिबंध लगा देना चाहिए.
चित्रलेखा गोंड
मुखिया संघ के अध्यक्ष चित्रलेखा गोंड ने कहा कि शराब इतनी गंदी लत है कि लोग अपनी सारी जिम्मेदारियां भूल कर अपराध कर बैठते हैं. महिला द्वारा शराब का विरोध करना उचित था. शराब का विरोध करने पर जिस तरह से एक महिला की हत्या कर दी गई, ऐसे घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने को लेकर कानून ही नहीं समाज के लोगों को भी पहल करनी होगी और शराब जैसे गंदे लत से लोगों को मुक्त कराना होगा.
स्लेहा नाज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement