पाकुड़ : हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य पथ स्थित टिन बंगला के समीप एक तेज रफ्तार स्काॅर्पियो (जेएच 16बी/3746) की ठोकर से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पावर सब स्टेशन को दी. सूचना मिलने के बाद विद्युत कर्मी ने शहर के बिजली आपूर्ति ठप कर दी. इसमें किसी प्रकार नुकसान नहीं हुआ है. वहीं वाहन चालक मौके से वाहन को लेकर फरार हो गया. स्कॉर्पियो जिसे उक्त पोल क्षतिग्रस्त हो गया.
नगर थाना के एएसआइ एनके सिंह व विद्युत विभाग के कनीय अभियंता स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. कनीय अभियंता ज्ञान चंद्र की देखरेख में बिजली कर्मी ने पोल मरम्मत का काम शुरू किया. इस बाबत कनीय ने वाहन चालक के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.