पाकुड़ : सदर प्रखंड के पृथ्वी नगर पंचायत अंतर्गत चांद नगर गांव मेें एक व्यक्ति के घर में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पीड़ित शेटू शेख के घर में दिन का भोजन बनाया जा रहा था. अचानक चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गयी. देखते ही घर के दो रूम में आग लग गयी. जब तक घरवाले कुछ समझ पाते तब तक पूरा घर जल कर राख हो गया. घर में रखे अनाज, कपड़ा, बरतन, नगद रुपये भी चल कर राख हो गया.
ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी व थाना प्रभारी घटना स्थल में पहुंचे तथा आग लगने की घटना की जानकारी ली. वहीं पुलिस लाइन मैदान में भी आग लग गयी. हालांकि दमकल दस्ता द्वारा आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन स्थित मैदान में अचानक आग लग गयी. तेज हवा के कारण आग तेजी से विकराल रूप ले लिया. स्थानीय पुलिस जवानों ने आग बुझाने का प्रयास किया. परंतु आग पर काबू नहीं पाया गया. इसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गयी. इसके बाद आग पर काबू पाया गया.