पाकुड़ : सोनाजोड़ी स्थित सिविल सर्जन कार्यालय परिसर स्थित सभागार में ग्राम उदय से भारत उदय को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ एनके मेहरा, जिला कार्यक्रम समन्वयक तुहीन बनर्जी, सतीश तिर्की ने संयुक्त रूप से किया.
Advertisement
लोगों को स्वास्थ्य के प्रति किया जायेगा जागरूक
पाकुड़ : सोनाजोड़ी स्थित सिविल सर्जन कार्यालय परिसर स्थित सभागार में ग्राम उदय से भारत उदय को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ एनके मेहरा, जिला कार्यक्रम समन्वयक तुहीन बनर्जी, सतीश तिर्की ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में जिले के स्वास्थ्य कर्मी, समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्था के […]
कार्यशाला में जिले के स्वास्थ्य कर्मी, समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि गण मौजूद थे. कार्यशाला में ग्रामोदय से भारत उदय के तहत पाकुड़ जिला के 1067 गांव ने बैठक कर आम जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने को लेकर जानकारी दी गई. इसके लिए आगामी 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 1000 गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक करने तथा जागरूक करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये.
सीएस डॉ मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 अप्रैल को जिले के सभी प्रखंडों में बैठक आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 852 साहिया, 245 एएनएम, 24 बीटीटी सहित जिले के वरीय अधिकारियों को लगाया गया है. कहा : उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य गांव में बसने वाले आम जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement