महेशपुर : थाना क्षेत्र के रद्दीपुर ओपी अंतर्गत बालकटोला गांव में 35 वर्षीय एक आदिवासी व्यक्ति द्वारा, अपने फूस से बने घर के छप्पर में लगे बांस से गले में फंदा लगाकर झूलकर आत्महत्या कर जान देने का मामला सामने आया है. घटना के बाबत रद्दीपुर ओपी प्रभारी भागवत सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 9 बजे घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव को नीचे उतारा गया.
शव को अंत्यपरीक्षण के लिए पाकुड़ भेज दिया गया है. घटना के बाबत मृतक बालकटोला निवासी 35 वर्षीय मोतीलाल मुर्मू की पत्नी 32 वर्षीय कारमेला हेंब्रम द्वारा दिए गए बयान में बताया गया है कि बीते रविवार को वह अपने मायके नामू मोहुलबोना गांव गई थी. अचानक आज खबर मिलने पर बालकटोला आई तो पति को मृत अवस्था में पाया. पत्नी सह वादी के बयान के अनुसार उसका पति मोतीलाल मुर्मू शराब पीने का आदी था. घटना के वक्त मोतीलाल अपने घर पर अकेला ही था. पत्नी सह वादी के बयान के आधार पर यूडी मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.