पंचायत के आधा दर्जन गांव में खराब है चापाकल
Advertisement
इसहाकपुर पंचायत में पेयजल संकट
पंचायत के आधा दर्जन गांव में खराब है चापाकल लो वोल्टेज के कारण टंकी से नहीं मिलता पानी रतजगा कर सप्लाई का पानी भरते हैं लोग पाकुड़ : जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर पर स्थित इसाकपुर पंचायत में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पंचायत में उत्पन्न पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीण […]
लो वोल्टेज के कारण टंकी से नहीं मिलता पानी
रतजगा कर सप्लाई का पानी भरते हैं लोग
पाकुड़ : जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर पर स्थित इसाकपुर पंचायत में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पंचायत में उत्पन्न पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. इसहाकपुर पंचायत के फतेहपुर, रणडांगा, सैतानखाना मोड़ समेत आधा दर्जन गांव मिलाकर एक पंचायत बनाया गया है. इसकी आबादी लगभग आठ हजार की है. रणडांगा गांव की स्थिति यह है कि गांव के चापाकल खराब हो गये हैं.
गांव में ग्रामीण जल आपूर्ति योजना के तहत एक टंकी का निर्माण कराया गया है. टंकी से पानी सप्लाइ की जाती है. परंतु लो भोल्टेज के कारण ग्रामीण को नियमित पानी नहीं मिलता है. पानी लेने के लिए गांव के लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ता है. आश्चर्य की बात यह है कि पानी लेने के लिए ग्रामीणों को रातजगा भी करना पड़ता है.
ग्रामीण मशिउर रहमान, नादेर शेख, मिसबाउल शेख, जैतिन विवि, मौमिन शेख आदि ने बताया कि रणडांगा चौक में पीएचइडी विभाग द्वारा चापानल तो लगााया है. परंतु चापानल खराब होने के कारण सप्लाइ पानी लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. कभी-कभी तो इंतजार के बाद भी पानी नहीं मिलता है. ग्रामीणों ने विभाग से जल्द चापानल को मरम्मति कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement