13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

900 पीस जिलेटिन के साथ दो गिरफ्तार

पाकुड़ : सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर मालपहाड़ी थाना पुलिस ने छापेमारी कर मोटरसाइकिल (जेएच 16 बी 0422) से ले जा रहे कुल 990 पीस जिलेटिन बरामद किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, थाना प्रभारी बीके सिंह को यह सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में मोटरसाइकिल से विस्फोटक खपाये जाने की तैयारी […]

पाकुड़ : सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर मालपहाड़ी थाना पुलिस ने छापेमारी कर मोटरसाइकिल (जेएच 16 बी 0422) से ले जा रहे कुल 990 पीस जिलेटिन बरामद किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, थाना प्रभारी बीके सिंह को यह सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में मोटरसाइकिल से विस्फोटक खपाये जाने की तैयारी मालपहाड़ी के खदानों में की जा रही है.

इसी सूचना के आधार पर जब बुधवार की सुबह थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के चेंगाडांगा में मोटरसाइकिल जांच अभियान चलाया गया तो इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर निवासी किरण शेख को मोटरसाइकिल पर लदे विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया गया.

चार भागने में रहा सफल : वहीं दो अन्य मोटरसाइकिल में सवार चार लोग मुरारोई थाना क्षेत्र के ही श्रीरामपुर निवासी तोता शेख, सरीफ शेख, राजीबुल शेख व गुज्जु शेख भागने में सफल रहा. Â बाकी 15 पर
900 पीस जिलेटिन…
इधर मौके पर धराये किरण शेख ने पूछताछ के दौरान पुलिस को दिये बयान में बताया कि उपरोक्त जिलेटिन मालपहाड़ी क्षेत्र स्थित कसफुल शेख के पत्थर खदान में ले जाया जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने कसफुल शेख को भी गिरफ्तार कर लिया. उपरोक्त मामले को लेकर थाना कांड संख्या 91/16 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं गिरफ्तार किरण शेख व कसफुल शेख को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
वहीं पाकुड़िया थाना में भी मंगलवार को पकड़ाये दो ट्रक विस्फोटक मामले में पुलिस कागजात की छानबीन कर रही है. सूत्रों के मुताबिक कुछ कागजात पुलिस को कम मिला है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले को लेकर गहन छानबीन में जुटी है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने कहा कि विस्फोटक मामले में पुलिस काफी सख्त है. लगातार उपरोक्त मामले में पुलिस अभियान चला रही है. बुधवार को भी विस्फोटक के साथ दो को गिरफ्तार किया गया है. पाकुड़िया में धराये विस्फोटक के कागजात की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें