पदाधिकारी सहित तीन कर्मी मिले गायब
Advertisement
निरीक्षण . मुख्यमंत्री के सचिव ने वन बंधु समेत कई योजनाओं का लिया जायजा
पदाधिकारी सहित तीन कर्मी मिले गायब ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलायी जा रही है. उनका हाल जानने के लिए बुधवार को सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा की. लिट्टीपाड़ा : मुख्यमंत्री के निर्देश पर […]
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलायी जा रही है. उनका हाल जानने के लिए बुधवार को सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा की.
लिट्टीपाड़ा : मुख्यमंत्री के निर्देश पर बुधवार को सीएम सचिव सुनील कुमार वर्णवाल लिट्टीपाड़ा प्रखंड में चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.
मुख्यमंत्री के सचिव श्री वर्णवाल ने समेकित जनजाति विकास अभिकरण के तहत चलाये जा रहे रेमिडियल क्लास, सुकर पालन, सिलाई-कटाई प्रशिक्षण, लाह की खेती, रिंची अस्पताल, उद्योग विभाग द्वारा संचालित अग्र परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया. उच्च विद्यालय लिट्टीपाड़ा एवं रोडगो मध्य विद्यालय में संचालित रिमिडियल क्लास में पढ़ रहे बच्चों से उन्हें दी जा रही शिक्षा के बारे में जानकारी ली.
बच्चों की संख्या के अनुपात में कम शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर श्री वर्णवाल ने जिला शिक्षा अधीक्षक से भी आवश्यक पूछताछ की. रोडगो में संचालित रिमिडियल क्लास में बच्चे वन क्लास की अंगरेजी पुस्तक सही तरीके से नहीं पढ़ पाये. यहां तक कि हेडमास्टर जमीन टुडू वर्गवार नामांकित बच्चों की संख्या तक नहीं बता पाये. मुख्यमंत्री के सचिव ने वन बंधु योजना के तहत रामपुर में किये जा रहे सुकर पालन योजना स्थल निरीक्षण किया और गांव के सभी 30 परिवारों को सुकर पालन का प्रशिक्षण देने तथा उन्हें भी इस योजना से लाभान्वित करने का निर्देश आइटीडीए निदेशक लालचंद डाडेल को दिया.
बाड़ु गांव में महिलाओं को दिये जा रहे सिलाई-कटाई प्रशिक्षण के निरीक्षण के दौरान महिलाओं द्वारा सिलाई मशीन के खराब हो जाने की शिकायत की गयी. जिस पर मशीन को बदलने का निर्देश दिया गया. श्री वर्णवाल ने सुरमा गांव में लाह की खेती संतोषजनक नहीं पाये जाने पर कॉपरेटीव एक्सटेंशन पदाधिकारी बिरेन कुमार साहा पर कार्रवाई करने की बात कही. सीएम के सचिव ने रिंची अस्पताल का भी निरीक्षण किया.
श्री वर्णवाल निरीक्षण के दौरान उद्योग विभाग द्वारा संचालित अग्र परियोजना कार्यालय पहुंचे. यहां ताला लटका पाया. लगभग पांच मिनट के इंतजार के बाद कार्यालय का मुख्य द्वार का ताला खोला गया. यहां अग्र परियोजना पदाधिकारी सुंदरकांत पाठक, सहायक अशोक प्रसाद एवं अरुण कुमार राय ड्यूटी से गायब पाये गये. ड्यूटी से गायब उक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसडीओ शशि रंजन को प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया.
लिट्टीपाड़ा प्रखंड के निरीक्षण के दौरान श्री वर्णवाल उस वक्त नाराज हो गये जब उन्हे रामपुर गांव के माइकल हांसदा एवं बाड़ु गांव के खगेंद्र मालतो ने यह बताया कि मनरेगा के तहत डोभा, कुआं एवं तालाब का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया है. यहां डीसी ने बीपीओ एवं बीडीओ की गैर मौजूदगी में मनरेगा के कनीय अभियंता प्रदीप टुडू से यह पूछा कि योजना बनाओ अभियान के डेढ़ महीने बितने के बाद भी आखिर मनरेगा की योजनाए गांवों में क्यो नहीं शुरू की गयी है.
इतना ही नहीं श्री वर्णवाल ने जब मनरेगा की स्वीकृत योजनाओं की सूची मांगी तो उन्हें यह बताया गया कि सूची तो साथ लेकर नहीं आये हैं. बाड़ु गांव के दर्जनों ग्रामीणों द्वारा श्री वर्णवाल को यह बताया गया कि ग्रामसभा में योजना का चयन गांव वाले करते हैं पर पंचायत और प्रखंड मुख्यालय जाते जाते योजनाएं बदल जाती है. जिस पर श्री वर्णवाल ने अपनी नाराजगी व्यक्त की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement