शौचालय निर्माण की जांच करने पहुंची टीम
Advertisement
मनीरामपुर की मुखिया ने डीसी से मुआवजे की मांग की
शौचालय निर्माण की जांच करने पहुंची टीम पाकुड़ : शौचालय निर्माण में ढलाई में छड़ की जगह लगाया बांस’ शीर्षक संबंधी समाचार प्रभात खबर के तीन अप्रैल के अंक में प्रकाशित किये जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया. सोमवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड के अमड़ापाड़ा संथाली पंचायत के रसिटोला गांव पहुंचकर मामले की जांच की. […]
पाकुड़ : शौचालय निर्माण में ढलाई में छड़ की जगह लगाया बांस’ शीर्षक संबंधी समाचार प्रभात खबर के तीन अप्रैल के अंक में प्रकाशित किये जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया. सोमवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड के अमड़ापाड़ा संथाली पंचायत के रसिटोला गांव पहुंचकर मामले की जांच की.
डीसी के निर्देश पर गठित हुई जांच टीम : शौचालय निर्माण में अनियमितता बरते जाने संबंधी समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित किये जाने के बाद उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. इसके बाद एक जांच टीम गठित की गयी. सोमवार को जांच टीम में शामिल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मनीष कुमार व महेशपुर के बेसन होरो ने योजना स्थल पर पहुंचकर रसिटोला के लाभुकों के घर बनाये जा रहे शौचालय की जांच की.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रास बिहारी सिंह ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर मामले की जांच करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्राक्कलन के अनुसार ढलाई के दौरान छड़ का उपयोग किया जाना है. यदि छड़ के स्थान पर बांस का उपयोग किया गया है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement