पाकुड़ : हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य पथ स्थित नगर थाना क्षेत्र के हरिणडांगा चौक के समीप ऑटो व साइकिल के आने-सामने की टक्कर में साइकिल सवार की मौत हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर 3:30 बजे की बतायी जा रहा है. जानकारी के अनुसार ऑटो संख्या जेएच 16ए/9512 पाकुड़ स्टेशन से पैसेंजर लेकर तेज रफ्तार से हिरणपुर की और जा रहा था. वहीं साइकिल सवार अपनी साइकिल से पाकुड़ स्टेशन की ओर जा रहा था. इसी क्रम में ऑटो चालक ने साइकिल सवार को हरिणडागा चौक के समीप धक्का मार दिया. जिससे साइकिल सवार जख्मी हो गया.
घायल को अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मौके पर घटना स्थल पर लोगों की काफी भीड़ लगी रही. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी. नगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार झा व एएसआइ मोहन दास ने घटना स्थल पर पहुंच कर ऑटो व साइकिल को जब्त कर लिया. वहीं ऑटो चालक हिरणपुर थाना क्षेत्र के तोड़ाई विपतपुर निवासी मो जावीर को घटना स्थल से हिरासत में ले लिया है.