ढलाई में छड़ की जगह लगाया बांस
Advertisement
अनियमितता . शौचालय निर्माण में खानापूर्ति
ढलाई में छड़ की जगह लगाया बांस पाकुड़ : प्रखंड क्षेत्र के अमड़ापाड़ा संथाली पंचायत अंतर्गत रसिटोला में कराये जा रहे शौचालय निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है. ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति अमड़ापाड़ा संथाली द्वारा निर्मित शौचालय का हाल यह है कि महज दो माह के भीतर ही जर्जर हो गया. वहीं […]
पाकुड़ : प्रखंड क्षेत्र के अमड़ापाड़ा संथाली पंचायत अंतर्गत रसिटोला में कराये जा रहे शौचालय निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है. ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति अमड़ापाड़ा संथाली द्वारा निर्मित शौचालय का हाल यह है कि महज दो माह के भीतर ही जर्जर हो गया. वहीं बन रहे शौचालय की स्थिति को देख कर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी राशि का किस तरह दुरुपयोग हुआ है. लाभुक मेरी हांसदा के घर शाैचालय निर्माण के दौरान संवेदक द्वारा उसके ढक्कन में छड़ की जगह बांस का उपयोग कर ढलाई किया गया है.
इतना ही नहीं लाभुक फूल किस्कू के घर बनाये गये शौचालय का ढक्कन उपयोग से पूर्व ही धंस गया है. यही हाल लाभुक पंसुरी मुर्मू सहित लाभुकों का भी है. एक ओर सरकार स्वच्छता अभियान के तहत जहां प्रत्येक घरों में शौचालय निर्माण का दावा करते हैं. वहीं शौचालय के नाम पर महज हो रही खानापूर्ति से आखिर कैसे स्वच्छता मिशन को पूरा किया जायेगा. इधर उपरोक्त मामले को लेकर जलसहिया पार्वती हांसदा से संपर्क करने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया.
कहते हैं मुखिया : मुखिया कुसुम देवी ने कहा कि उपरोक्त मामले को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से कार्रवाई की मांग की गयी है.
कहते हैं उपप्रमुख : उपप्रमुख कविता देवी ने कहा कि जनहित में उपयोग होने वाली योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कहा कि संबंधित विभाग पर योजना पूर्ण करने को लेकर दवाब बनाया जायेगा.
कहते हैं पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement