फरक्का : शमशेरगंज थाना क्षेत्र के चांद ब्रीज के पास मुख्य सड़क से पुलिस ने छापेमारी कर एक लाख रुपये जाली नोट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान रामपुर निवासी गुलाम हुसैन तथा काशिम मोमिन के रूप में की गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि धुलियान-पाकुड़ मुख्य पथ पर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक जाली नोट के साथ पाकुड़ जा रहा है. जिसके बाद पुलिस चौकसी बरतते हुए नाकेबंदी कर दी.
चांद ब्रीज के पास हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोका गया. जिसकी तलाशी लेने पर एक लाख रुपये जाली नोट पाये गये. बरामद सभी जाली नोट 500-500 के हैं. पुलिस ने दोनों को जंगीपुर अदालत में पेशी के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.