पाकुड़ : सदर प्रखंड के तिलभीटा रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को रेलवे परिसर स्थित क्रशर मशीन से उड़ रहे धूलकण को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. तिलभीटा रेलवे स्टेशन परिसर के समीप एक दर्जन क्रशर मशीन संचालित है. क्रशर मशीन के धूल कण से संग्रामपुर, कुंवरपुर, रानीपुर सहित स्टेशन परिसर में दुकान लगाने वाले दुकानदार परेशान है.
क्रशर मशीन के आस-पास सरकारी विद्यालय, मदरसा, स्टेशन, मस्जिद, मंदिर सहित कई सरकारी संस्थान है. पंचायत समिति सदस्य अब्दुल अलीम, कोटा शेख सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि क्रशर से उड़ रहे धूल कण को लेकर कई बार क्रशर मालिकों को घेरा बंदी कराने तथा पानी छिड़काव की मांग को लेकर ध्यानाकृष्ट कराया गया है. परंतु क्रशर मालिकों द्वारा ग्रामीणों की समस्या को नजर अंदाज कर दिया जाता है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन ने कहा कि क्रशर मालिकों को पर्यावरण पर भी विशेष ध्यान देना है. इसके लिए प्रति दिन 3-4 बार पानी का छिड़काव तथा क्रशर के चारों ओर वृक्ष एवं घेराबंदी करना है. अगर क्रशर मालिकों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है तो स्थल का जांच की जायेगी तथा कार्रवाई की जायेगी.