पाकुड़ : लंबे समय से डकैती सहित अन्य मामले में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर सीआईडी के द्वारा चार अपराधियों पर ईनाम घोषित किये जाने संबंधी सूची मुख्यालय को भेजा गया है. जिसमें तीन अपराधी पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हैं. जबकि एक अपराधी मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 हजार का इनामी मोद्दा शेख पर मालपहाड़ी थाना कांड संख्या 15/06 भादवि की धारा 395 के तहत डकैती का मामला दर्ज है. डकैती की घटना में संलिप्त मोद्दा शेख अब भी पुलिस के गिरफ्त से फरार है.
इसकी सूचना देने वालों को पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है. वहीं मूसा शेख तथा वसीर शेख के विरूद्ध मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 263/02 भादवि की धारा 399, 402 के तहत डकैती व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. उपरोक्त दोनों अपराधियों ने वर्ष 2002 में हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. उपरोक्त दोनों अपराधियों की सूचना देने वालों को 15 हजार रूपये का इनाम दिया जाना है. वहीं अलफ उर्फ अलफाजुद्दीन के विरूद्ध मुफस्सिल थाना कांड संख्या 12/06 के तहत विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. अलफ उर्फ अलफाजुद्दीन के द्वारा वर्ष 2006 में भारी मात्रा में अवैध रूप से विस्फोटक लाये जा रहे वाहन को विस्फोटक सहित जब्त किया था.