पाकुड़ : जैन धर्म के श्वेतांबर अनुयायियों ने धर्मरुचि मुनी जी महाराज के नेतृत्व में पैदल यात्रा कर पाकुड़ पहुंची. शहर के हरिणडांगा स्थित निर्मल जैन के आवास पर भक्तों को संबोधित करते हुए घर्मरुचि जी महाराज ने कहा की उक्त यात्रा का उदेशय देश को सदभावना, नैतिकता व नशामुक्ति का संदेश देना है.
उन्होंने कहा की आज के युवा नशे का सेवन करते हैं. इसे युवाओं को छोड़ना होगा तभी देश तरक्की के रास्ते पर आयेगा. उन्होंने लोगों को आपसी भाईचारे के साथ रहने का भी अपील की. टीम में आलोक मुनी, हिम मुनी, मौलिक मुन्नी, लक्ष्मण मुनी मौजूद थे. मौके पर भंवर लाल जैन, निर्मल जैन, प्रकाश जैन, सुरेश जैन, ललित जैन सहित अन्य उपस्थित थे.