पाकुड़ : शहर के गांधी चौक स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पूर्व विधायक अकील अख्तर ने नगर परिषद क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शहर के बिजली, शहरी जलापूर्ति योजना, पानी की किल्लत, क्षेत्र की गंदगी सहित अन्य मामले को रखा. जिसपर पूर्व विधायक श्री अख्तर ने कहा कि उपरोक्त सभी समस्याओं को लेकर वे उपायुक्त से मुलाकात करेंगे और शहर के लोगों को बुनियादी सुविधाओं को दिलाने का काम करेंगे.
कहा : उनके विधायिकी कार्यकाल में सरकार से लड़ कर बंगाल ग्रिड से पाकुड़ शहर को विद्युत आपूर्ति बहाल कराया था. लेकिन वर्तमान जनप्रतिनिधियों की लापरवाही की वजह से बंगाल से मिलने वाले विद्युत को काट दिया गया है. इसी कारण शहर में विद्युत समस्या उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि उपरोक्त समस्या को लेकर भी संगठन के माध्यम से वे आंदोलन करेंगे. शहरी पेयजलापूर्ति योजना को लेकर उन्होंने कहा कि अब तक इस योजना को पूर्ण कर दिया जाना चाहिए था,
योजना के पूरा नहीं करने से लोगों को भीषण गर्मी में समस्या झेलनी पड़ेगी. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोगों की समस्या को लेकर वे आंदोलन करें. आम लोगों की समस्या को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. मौके पर झामुमो के शाहिद इकबाल, जाकिर हुसैन, मिथलेश कुमार ठाकुर, अरदेंदु शेखर गांगुली, महबूब आलम, मैनूल हक, फिरोज अली, राहुल शेख, मोहफिजुल रहमान, शाहिन परवेज सहित अन्य मौजूद थे.