28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

लिट्टीपाड़ा : राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले दिनों लिट्टीपाड़ा सभागार कक्ष में अधिकारियों के साथ वन बंधू योजना को लेकर की गयी समीक्षा बैठक के बाद जिले के अधिकारी रेस हो गये हैं. सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक में एसडीओ शशि रंजन ने कहा कि वन बंधू योजना […]

लिट्टीपाड़ा : राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले दिनों लिट्टीपाड़ा सभागार कक्ष में अधिकारियों के साथ वन बंधू योजना को लेकर की गयी समीक्षा बैठक के बाद जिले के अधिकारी रेस हो गये हैं. सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक में एसडीओ शशि रंजन ने कहा कि वन बंधू योजना में लापरवाही करनेवाले एनजीओ के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. किसी प्रकार की गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी.

साथ ही युद्ध स्तर पर उपरोक्त योजना को निपटाने की हिदायत दी गयी . बैठक में आईटीडीए निदेशक लालचंद डाडेल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रदीप कुमार, एसडीओ शशि रंजन, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र, प्रखंड प्रमुुख सुलेमान बास्की के अलावा वन बंधू योजना के तहत काम कर रहे सभी एनजीओ मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने योजना को लेकर युद्ध स्तर पर काम किये जाने संबंधी मुख्यमंत्री के निर्देश की जानकारी एनजीओ को दी . साथ ही कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क समेत अन्य चयनित योजनाओं को समय रहते गुणवत्ता पूर्वक पूरा करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें