हिरणपुर : अनाज वितरण दिवस पर गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने प्रखंड के कई राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई दुकानें बंद मिली. डीएसओ ने तोड़ाई में तीन दुकानों की जांच की. इसके उपरांत मोहनपुर गांव के विकास स्वयं सहायता समूह की राशन दुकान पहुंचे. यह दुकान को बंद थी. वहीं मोहनपुर के प्रदीप भगत, रकीब अंसारी एवं चंपा बाहा एसएचजी दुकानों में पहुंच कर लाभुकों से आवश्यक जानकारी ली.
उन्होंने डांगापाड़ा में प्रिया एसएचजी, नारी जागरण देवापाड़ा आदि दुकानों में जा कर स्टॉक पंजी, वितरण पंजी की जांच की. डीएसओ श्री सिंह ने बताया कि वितरण दिवस में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाही बरतने वाले पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.