पाकुड़ : नगर परिषद बोर्ड की बैठक नगर परिषद कार्यालय में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष मीता पांडेय ने की. बैठक में कई अहम प्रस्ताव लिये गये. सर्वसम्मति से वित्तीय वर्ष 2016-2017 में सैरात बंदाबस्ती पार्क, टोल टैक्स, हटिया, बस स्टैंड की दर निर्धारित की गयी.
जिसमे पार्क शुल्क पांच से 10 रुपये बढ़ाया गया है. छह चक्का 50 रुपये, 10 चक्का 70 रुपये, 12 चक्का 100 रुपये, हाट में वसूली के लिये प्रतिदिन किराना दुकान से 50 रुपये, चावल दुकानदार से 50 रुपये, सैलून से 30 रुपये, मीट दुकान 25 रुपये, मुर्गा दुकान 50 रुपये, सब्जी दुकान 50 रुपये, मछली दुकान एक रुपये प्रति किलो, नाश्ता दुकान 50 रुपये, डेली हाट के लिए 50 रुपये, कपड़ा दुकानदार 60 रुपये, वधशाला 500 रुपये प्रतिमाह, शराब दुकान के लिये 100 रुपये प्रतिदिन, रविंद्र भवन में साउंड इको सिस्टम को हटाते हुए घास बोर्ड लगाने का निर्णय लेंगे.
बैठक में नगर परिषद छेत्र में रहने वाले किसी के घर अगर व्यक्तिगत शौचालय नहीं है तो एक सप्ताह के अंदर आवेदन दें. ताकि शौचालय दिया जा सके. श्री पांडेय ने कहा की नगर परिषद छेत्र में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जाये. इसके लिये सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा.